INDIA Blogger

Saturday, September 4, 2010

"धरती के भगवन "



आज धरती के भगवन के लिए ख़ास दिन है हाँ आज शिछक दिवस है ,....अरे फैज़ ये क्या बड बड़ा रहा है ...धरती के भगवन ...चुप रहो तुम मै उस भगवन की बात कर रहा हो जो हमारे मार्गदर्शक होते है हाँ हमरे समाज के रचियता


आज का यह शिचक दिवस मेरे लिए ख़ास भी है मेरे पिता भी आज रिटायर हो रहे हैवो भी एक इंटर कॉलेज से ४३ साल नौकरी करके आज रिटायर हुए हैमुझे फक्र है की मै उनका पुत्र हो .......


उस भगवन ने तो सिर्फ हमें धरती पर भेज दिया लेकिन धरती से परिचित करना , उस भगवन का परिचय करने के लिए एक और भगवन को धरती पर भेजा जिस को बार बार अवतार लेने की ज़रुरत नहीं है , ये भगवन एक मामूली इन्सान के अन्दर छुपे होते है , ये बिना ,किसी चढ़ावे के सबकी मनोकामना पूरी करते है कुछ भी जो उनके अधिकार में निहित है आज का दिन भारत के राष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधाक्रिश्न्णन का जन्मदिन भी जिन्होंने अपने इस जन्म दिवस को इस भगवन के नाम निहित कर दिया ...... वो आखरी शिचक दिवस जिसमे मै नहीं पहुच पाया मुझे ....हमेशा याद रहेगा । हाँ सितम्बर २००८ को मै दिल्ली में था नहीं पहुँच पाया अपने ग्रुजनो के बीच आज उन सब की बाते याद आती है . फैज़ ऐसे करो ये करो ,ये अच्छा किया ये ऐसे करते तो और अच्छा होता ...........अब मै आगे नहीं लिख पाऊँगा मेरी पलक भीग रही है .......


आज मै अपने कैमरे और सरे ब्लॉग परिवार की तरफ से धरती के भगवन को इस धरती को सुचारो रूप से चलाने की बधाई देता हूँ साथ ही उनको नमन करता हो ........

No comments: