INDIA Blogger

Saturday, May 30, 2009

"ये माँ क्या होती है"



माँ................... ये लफ्ज़ सुनते ही मन में मिसरी सी घुल जाती है । आज मेरा कैमरा मुझसे ये जानना चाहता है की ये माँ क्या होती है ....वो मुझसे बोला फैज़ तो माँ को इतना क्यों मानता है ,आख़िर माँ है क्या चीज़ । मैंने उससे कहा सुन माँ क्या है ,दुनिया में रहने वाले सभी लोग क्या कहते है माँ के बारे में .............


किसी ने पूछा माँ क्या है ? कौन है ?.......................................


समंदर ने कहा -माँ एक ऐसी हस्ती है ,जो औलाद के सरे गम अपने सीने में छुपा लेती है !


बादल ने कहा-माँ एक कली है , जिसमे हर रंग साफ़ तौर पर नुमाया है !


माली ने कहा- माँ बाग़ का वह खूबसूरत फूल है , जिसमे पुरे बाग़ की खूबसूरती और महक है !


शायर ने कहा- माँ एक ऐसी ग़ज़ल है ,जो हर सुनने वाले के दिल में उतर जाती है !


औलाद ने कहा- माँ ममता की वो दास्ताँ है , जो औलाद के हजारों गम और हर दिल पर कुर्बान हो जाती है !


जज ने कहा- माँ एक ऐसी हस्ती है , जिसकी तारीफ़ के लिए दुनिया में अल्फाज़ नही मिलते !


फरिश्तो ने कहा - माँ वह शख्सियत है , जो औलाद की खुशहाली के लिए हमेशा दुआ करती है !


स्वर्ग ने कहा - माँ वो हस्ती है जिसके कदमो के निचे मेरी रिह्यिश है !


ईश्वर ने कहा - माँ मेरी तरफ़ से कीमती और नायब तोहफा है दुनिया वालों के लिए !


दुनिया कहती है - मुझे माँ और फूलों में कोई फर्क नही नज़र आता !


लकिन मैंने कहा - माँ नूर है ,महक है , फूल है , रंग है , प्रार्थना है , मोहबत है , ममता है , तोहफा है ,जज्बा है और माँ ममता है !...................................


अब मेरा कैमरा मेरे पास बैठा था वो जारो-क़तर रो रहा था और मुझसे पूछ रहा था...फैज़ मेरे पास माँ क्यो नही है । ये तो हुई मेरे कैमरे की बात ,लकिन आज कितने ही लोग है जो अपनी माँ को कुछ नही समझते ,भेज देते है उन्हें वृधा आश्रम में मरने जीने के लिए ,क्या उन्हें नही पता की माँ क्या होती है । अब आप बताइये की आपकी नज़र में माँ का क्या दर्जा है ........

Thursday, May 28, 2009

"मज़बूत होता महिला वर्ग"

आज मै काफी दिन के बाद कंप्यूटर पर काम कर रहा था की मेरा कैमरा मुझसे आकर बोला ,फैज़ कहा था तो दिखाई नही दे रहा था ,क्या कही गया हुआ था ....नही यार मेरे एक्साम चल रहे थे । अच्छा बता क्या बात है । कुछ नही तेरे छेत्र से जोड़ी एक ख़बर थी ,जनता है आंध्र प्रदेश में हैदराबाद से १०० किलोमीटर दूर पास्ता पुर गाँव में महिलाओं ने एक कम्युनिटी रेडियो की शुरूआत की है ।


अच्छा तू मुझे विस्तार से बता ,ले सुन............... आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से 100 किलोमीटर दूर पस्तापुर गाँव में स्थानीय कम्यूनिटी रेडियो ग़रीब महिलाओं के लिए खेतीबाड़ी की सूचना देने के साथ-साथ उनकी एक आवाज़ बन कर उभरा है ।डेक्कन डेवलपमेंट सोसायटी (डीडीएस) से जुड़ी एक कार्यकर्ता टी मंजुला लोगों के घर जाकर पैदावार के बारे में पूछताछ करती है और खाद्य वितरण करती हैं. ये उनके नियमित काम का हिस्सा तो है मगर वह अपनी रेडियो पत्रकार की भूमिका को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. पस्तापुर के एक साधारण घर में बने स्टूडियो से हर दिन दो घंटे प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम में खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य और संगीत के बारे में छोटी-बड़ी जानकारी दी जाती है. गाँव में ज्यादातर ग़रीब दलित महिलाएँ हैं. टी मंजुला भी भारतीय समाज के हाशिए पर रहने वाली एक जाति से ताल्लुक रखती हैं. वह कहती हैं, "स्थानीय स्तर पर मौजूद ज्ञान के भंडार को इकट्ठा करना हमारे लिए सुखद अनुभव है । यदि ऐसा नहीं करते तो ये अनुभव परिवारों में ही सिमट कर रह जाते । " मंजुला का कहना है, "कई लोगों को इससे फ़ायदा हुआ है और मैं हर दिन कुछ नया सीख रही हूँ ।"कम्यूनिटी रेडियो गाँव में इस कदर चर्चित हुआ है कि गाँव की कई महिलाएँ रेडियो कार्यक्रम में अपना योगदान दे रही है । क्यों है न कमाल की बात फैज़ सिमित संसाधनों में इतना सब कुछ ,वाकई कबीले तारीफ है । इतना ही नही ये जानकारी के साथ आमदनी भी करती है ...........खेतीबाड़ी के काम के अलावा एच लक्ष्मम्मा कम्यूनिटी रेडियो के लिए हर महीने क़रीब 10 घंटे का कार्यक्रम तैयार करती है । वह कहती हैं कि इससे उन्हें क़रीब 450 रुपए हर महीने मिलते हैं जिससे वह अपने घर वालों के लिए खाद्य सामग्री ख़रीदती हैं । लक्ष्मम्मा के पति ने कई वर्ष पहले उन्हें छोड़ दिया था। वह अपनी एक बच्ची का लालन-पालन ख़ुद करती हैं साथ ही वह डीडीएस की प्रमुख सदस्य भी बन गई हैं । गाँव में महिलाओं का जीवन कठिन है । औपचारिक शिक्षा के अभाव में वे पास के खेत में मज़दूरी करती हैं । गाँव में कम्यूनिटी रेडियो के आने से पहले उन्हें खेतीबाड़ी के क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाने वाली नई तकनीकी, कैसे अपने फसल को बेहतर दामों में बेचा जाए इसकी बहुत कम जानकारी रहती थी । वे आस-पड़ोस को लोगों से बात कर या खेत में साथ काम करने वाले मज़दूरों से ही जानकारी जुटाती थीं । कम्यूनिटी रेडियो के माध्यम से अब वे ज्यादा से ज्यादा जानकारी पा रही है ।
तो अब तुम्ही बताओ फैज़ कौन कहता ही की महिलाये कमज़ोर है । कौन कहता है की ये अबला है .......
मेरा कैमरा शायद सच कह रहा है ,आप ही बताइए क्या सरकार को इनको आराछाद देना चाहिए ....या नही ,क्योंकि हो सकता है कल को ये कमुनिटी रेडियो भारत को विश्व पटल पर अंकित करने में महती भूमिका निभाए । तो सोचिये और बताइए........

Thursday, May 21, 2009

"जनता को मिले रेल,बिजली,सड़क,पानी"

मेरा कैमरा आज अच्छे मूड में था । मेरे ऑफिस से आते ही बोला ,बताओ तुम्हे कौन सा मंत्रालय चाहिए रेल ,बिजली ,पानी ,सड़क ,रछा ,वित्त या फ़िर और कुछ .......मैंने कहा तेरा दिमाग तो नही ख़राब हो गया है । मै कोई सांसद थोड़े ही हूँ जो मुझे मंत्रालय मिलेगा ,वो बोला अरे भाई न्यूज़ नही देखते क्या । क्यों क्या हुआ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास सांसदों की कमी है क्या ? नही यार आज दिन भर जो राजनितिक ड्रामा चला है उसे तुम देखते तो तुम भी यही कहते ,अच्छा बता क्या हुआ आज ..........

होना क्या था करूणानिधि जी का लड़का और लड़की दोनों सांसद हो गए है, अब वो ये मौका तो छोड़ने से रहे उनकी नज़र स्वास्थ्य, दूरसंचार, बिजली, भूतल परिवहन और रेलवे जैसे मंत्रालयों पर है । वहीं तृणमूल कांग्रेस की माँग है कि मंत्रिमंडल में उसके मंत्रियों की संख्या डीएमके से एक अधिक होनी चाहिए । सबसे अधिक खीचातानी तो रेल मंत्रालय के लिए मची है ,मेरे सूत्रों के अनुसार करूणानिधि अपनी बेटी को ये मंत्रालय दिलाना चाहते है ,वही अगर तृणमूल कांग्रेस की माने तो उनकी पार्टी प्रमुख मामता बनर्जी इसकी प्रबल उम्मीदवार है ।
रेल मंत्रालय पिछली बार राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव के पास था लेकिन इस बार उनकी पार्टी को केवल चार सीटें ही मिली हैं ।
ऐसी ख़बरें हैं कि कांग्रेस ने सहयोगी दलों के लिए एक फ़ॉर्मूला तय कर लिया है । इसके मुताबिक हर सात सासंद पर एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद दिया जाएगा । इसी दबाव को देखते हुए गुरुवार सुबह कार्यवाहक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बीच होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई । इस बैठक में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले लोगों के नामों की सूची सौंपने वाले थे । मनमोहन सिंह शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं ।

अब तुम्ही बताओ फैज़ अगर ते लोग झगडा करेंगे एक सीट के लिए तो नई सरकार का गठन कब होगा ,तुम खाली हो इसलिए मैंने तुमसे कहा की तुम ही कुछ बन जाओ । नही यार ऐसे नही होता ये सब राजनितिक खेल है तू नही समझेगा ,जब तक ये सब नही होगा सरकार में इन घटक दलों को कोई नही पूछेगा ,इसलिए ये सब नौटंकी कर रहे है समझा तू परीशान मत हो।

आप ही बताये क्या होगा इस देश का जब तक ये सब होगा । बिना बहुमत के सरकार बनने का मौका मिले और टाइम पर आपके पास आपके मंत्रिमंडल की लिस्ट ही न हो ,जिसकी वजह से आप सरकार न बना पाए ,आप राष्ट्रपति से तय समय पर मिल न पाए, तो इसका क्या असर जाएगा जनता पर ,क्या वो आपको दुबारा चुनेगी ,आप कह रहे है की ये घटक दलों की वजह से हुआ है तो फिर कैसा है आपका संघटन ,क्या वो इतना कमज़ोर है की एक मंत्री नही चुन सकता । जल्दी कीजिये वरना क्या होगा भगवान ही जाने ,कही मेरे कैमरे की बात सत्य हो गई तो हमें चलाना पड़ेगा देश को ,और आप हमारे आगे पीछे दौडेंगे ।

Wednesday, May 20, 2009

"इधर सर घुमाओ-तो इधर सर घुमा लो"

मैंने कहा टांग ऊपर ...अच्छा बाबा अभी लो । गर्दन नीचे ....जो हुक्म मालकिन । जाओ ये सामन ले के आओ ...अभी लाया । ................... ये सब बातें आज मैंने अपने कैमरे के मुँह से सुनी, जब मै आफिस से घर पहुँच तो वो सुबह का अखबार पड़ रहा था , उसने मुझे रोक के कहा ,तू तो बच गया फैज़ मैंने पुछा क्यों क्या हुआ वो बोला,अरे अगर तेरी शादी हुई होती न तो ये सवाल कभी न पूछता । जानता है - सुप्रीम कोर्ट ने कल कहा कि पति को पत्नी का सुझाव स्वीकार करना ही होता है, भले ही उसका कोई मतलब हो या नहीं।
अदालत के अनुसार अगर आपकी पत्नी कहती है कि सिर उधर घुमाओ तो उधर सिर घुमा लो, यदि वह कहती है कि इधर सिर घुमाओ तो इधर सिर घुमा लो, नहीं तो आपके लिए मुसीबत हो सकती है ।
सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने ये दिलचस्प सुझाव एक वैवाहिक विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान दिया ।
इसमें वायु सेना के अधिकारी ने अपनी अलग रह रही पत्नी पर उसे और उसके परिजनों पर विभिन्न आपराधिक मामलों में फँसाने का आरोप लगाया है।
अब तुम्ही बताओ फैज़ क्या होगा इन बेचारे शादी शुदाओं का ,पहले तो सिर्फ़ फिल्मो में लोग देख कर एक दुसरे का मजाक उडाया करते थे ,लकिन अब तो सुप्रीमकोर्ट ने सुझाव दे डाला है ,अब तो बेचारे फँस गए क्योंकि महिलाएं पहले से ही आराछाद्द की मांग कर रही है ,और अब ये सुप्रीमकोर्ट का सुझाव।
औरतों को काफ़ी छूट मिल रही है यानी की अब कुछ दिनों बाद ऐसा समय आने वाला है की पुरूष वर्ग आराछाद्द की मांग करता नज़र आएगा और महिला जगत इनकी मांग ठुकराएगा बार बार । सब तरफ़ महिला संघ सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले का समर्थन करते दिख रहा है ।
तो फिर तैयार हो जा अपनी पत्नी की गुलामी करने के लिए ,वरना सोच ले ..............

Sunday, May 17, 2009

"आधुनिक मोसमी का रस"

आज सत्ता के गलियारों में काफी चहल पहल थी, सभी नेता एक दुसरे के दिल का हाल जानने में लगे थे ,सभी अपने समर्थकों से घिरे थे ,किसी के पास बात करने की फुर्सत नही थी । मेरा कैमरा भी कड़ी धुप में उन सांसदों का इंतज़ार कर रहा था जो दिल्ली एअरपोर्ट पर उतर रहे थे ,आख़िर उसे भी तो उनके फोटो खीचने थे तभी किसी ने उसे जोर का धक्का दिया और वह औंधे मुँह ज़मीन पर गिर गया किसी ने उसका हाँथ पकड़कर उठाया किन्तु अब वह अपनी जगह से काफी दूर था ,वहां से फोटो तो क्या वो उन्हें देख भी नही पा रहा था,वो गुस्सा हो गया और उसने पूछा की आख़िर कौन था जिसने मुझे टक्कर मारी, किसी ने बताया की वो किसी प्रत्याशी का समर्थक था । .....
अब वो मेरे पास बैठा था हमारे आफिस में जहाँ वो काफी गुस्से कम था मैंने आख़िर उससे पूछ ही लिय और उसने ये सब बातें बताई । इसमे एक ख़ास बात सामने आई की प्रत्याशी जीतने के बाद आपने समर्थकों को नही भूलते है । आप सोच रहे होंगे की मैंने ऐसा क्यों कहा ,तो सुनिए जिस समर्थक से टक्कर खाकर मेरा कैमरा गिरा था उसने शराब पी रखी थी । .............जब ये प्रत्याशी जीत जाते है तब इनके साथ ५०० नए नेता अगले पाच सालो के लिए जन्म ले लेते है, और ये इन सांसदों के पैसें पर ऐश करते है। इनके लिए जोश से भरी आधुनिक रस की पेटी खोल दी जाती है ,और ये उसमे पाच साल तक सराबोर होते रहते है । उन्हें क्या पता इसी वजह से आज तक कोई दलित या शोषित उनके सामने नही खड़ा हो सका है , उन्हें तो सिर्फ़ अपने दारू और मुर्गे की फ़िक्र है ,जो दिलवाएगा वही उनका माई-बाप है । सभी भइया की जी होजुरी करते है , और भैया के चमचे उनका फायदा उठाते है । .............

क्या भारत पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के सपनो को साकार कर पायेगा ,उनका विसन २०-२० कामयाब होगा ,जिसमे उन्हूने हर जाती-समुदाये को एक मंच पर लाने की बात कही है । मुझे तो ऐसा नही लगता क्योंकि आज भी भारत की आधी आबादी इस सोच सोच में है की हमारे बदलने और न बदलने से हमारे देश का क्या बिगडेगा या बनेगा । फिलहाल तो सभी सत्ता बनाने में लगे है.....जब बन जायेगी तो देखा जाएगा की भारत किस रह पर आगे बाद रहा है । इस समये तो खाने खिलने और पीने -पिलाने का दौर चल रहा है ...........

Saturday, May 16, 2009

"पाँच साल की आकस्मिक बंदी"

आइये कल की बात पूरी करने का समय हो गया है ,बिछ गई है सत्ता की बिसात कौन हुआ फ़ेल कौन हुआ पास .......किसको करने को मिलेगा राज्य किसको करनी होगी राज्य की रखवाली .......आप सोच रहे होंगे की मैंने ऐसा क्यों कहा की राज्य की रखवाली ,अरे भाई सीधी से बात है जब तक कोई विरोध नही करता आदमी आगे नही बढ़ता या सही काम नही करता ,तो फिर विपछि दल को अपनी कमर कसनी होगी । अब देश का भविष्य उनके हाँथ में है । आज जब मै ये पोस्ट लिख रहा हूँ तो मेरा कैमरा मुझ पर हंस रहा है । वो बोल रहा है की फैज़ तेरा दिमाग तो नही ख़राब है,कभी सत्ता विपछि दल ने भी चलायी है ,मैंने कहा बेवकूफ किसी ने आज तक इस नज़रिए से सोचा ही नही था । ये बता तो जब काम करने जाता है तो तुझे अच्छा कम करने की प्रेरणा कौन देता है ,वो बोला सीधी सी बात है ,जभी कोई दूसरा कैमरा अच्छा कम करता है तो मई उससे भी अच्छा काम करने की सोचता हूँ ,या जब कोई मेरी बुराई करता है तब भी मै अच्छा काम करता हूँ ......मुझे एकदम से रोकते हुए वो बोला अच्छा अब समझा तो ऐसा क्यों कह रहा था ,लगता है तुझे विक्रम जी की baat का असर हुआ है तो मुझसे आगे निकलना चाहता है न ठीक है । आज जनता के बीच कुछ नए सांपो ने फन failaya है । ये सांप अगले पाँच सालों तक हमारी प्यारी भोली भली जनता को द्दस्ते रहेंगे ,और हमारी प्यारी जनता इनके आश्वासनों की मलाई की बरसात मै इतना सरबूर रहेगी की उसे कुछ नही दिखाई देगा । जब कुछ हो जाएगा तो वो अपनी दिली भडास सरकार पर निकाल लेंगे कोई ये नही आवाज़ उठाएगा की हमारी ये परेशानी है क्योंकि सब डरते है कौन लद्दे सिस्टम के khilaaf ,और फिर पाँच साल बाद आएगा चुनाव हम और आप जैसे लोग फिर इनके उनके साथ दौडेंगे लेकिन मिलेगा क्या कुछ भी तो नही । खैर संभल के रहिएगा इन सांपो से कही आपको भी न दस लें । कल सत्ता के गलियारों मै काफ़ी चर्चा होगी की कौन सरकार बनाएगा तो आप भी गौर से दखिये की कल क्या होता है मे और मेरा कैमरा तो देखेंगे ही.........

तो हो गई छुटइ अगले पाँच सालों की अभी तक ये जनता का हुक्म मानते थे अब जनता इनके हुक्म पे चलेगी .......

"मीडिया की चर्चा से जनता की आवाज़ तक"

मैंने कल आपने ब्लॉग का नाम बदल दिया । क्यों ये आप सब को बताना ज़रूरी है । बात दरअसल ये हुए की मैंने तो चर्चा मीडिया की ही शुरू की थी ,लकिन किसी ने मेरा साथ नही दिया ।

वही मेरे पास मौका भी था और समय भी,क्योंकि शुरू हो चुका था चुनावी महापर्व तब मैंने सोचा की हम पत्रकारों का काम तो जनता की आवाज़ को उठाना है नाकि अपने ही रस्ते बंद करना फिर हमारा ये कर्तव्य है की हम जनता को सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करे । बस यही सोच और विचार करकेही रहा था की मेरा कैमरा भी बोला की हाँ नाम तो बदलना ही पड़ेगा फिर क्या था एक अच्छा सा नाम ढूँढा गया और वो आप के सामने है । कैसा लगा आप सभी को मीडिया की चर्चा का जनता की आवाज़ बनना ....

Friday, May 15, 2009

"सांप ने केचुली बदली"

आज जैसे जैसे दिन गुज़र रहा था सभी जगह पर जीत हार के कयास लगाये जा रहे थे ......सभी जगह चर्चा का बाज़ार गर्म था । सब एक दुसरे से ये कहने में पीछे नही हट रहे थे की हमारा प्रत्याशी ही जीतेगा । उसी समाये मेरा कैमरा भी बाहर से लौटा था काफी जल्दी बाजी में था ,मैंने उसे रोकना चाह तो वो हाथ झटक बहार की ओर चल दिया बोला तुझसे शाम को मिलता हूँ ......................

शाम को मैउसका इंतज़ार कर रहा था की तभी वो आ गया । मैंने कहा भैये आ मेरे पास भी कुछ पल बैठ .उसने बैठने के बाद एक लम्बी साँस भरी और बोला पूछो क्या बात है ,सुबह से जीना मुहाल कर दिया है तुमने , .......मैंने कहा यार तू तो सुबह से लोकतंत्र के मह्राथियों के छेत्रमें था क्या पता चला कौन जीत रहा है ।
नही यार ऐसा कुछ भी नही पता चला, सब कह रहे है की हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत से केन्द्र में सत्ता बनाएगी । हम एक बड़ी पार्टी के रूप में उभर के सामने आयेंगे ,हमें किसी दल के सहयोग की ज़रूरत नही है .............पर तू तो जान ही रह्जा है क्या चल रहा है यहाँ पर आज कल ,सभी पार्टियाँ गठबंधन की राह पर अग्र्र्सर है,सभी आपने सहयोगी दलों को मानाने में लगा हुआ है ,अब न कोई अपराधी है न कोई जालसाज,सब आपस में भाई भाई है । जो चुनाव से पहले एक दूसरे को गालियाँ देते थे आज वो गले में हाथ डाले गली गली टहल रहे है ,अब वो भाई है एक बड़ा तो दूसरा छोटा ,दोनों में कोई मन मुटाव नही है । .....कल तक यही नेता किसी और पार्टी के नेता को भाई कहता था और अब वो तो उसकी नज़र में कसा........से भी गए गुज़रे है । ..........
अब इन नेताओ को क्या कहा जाए जो सांप को भी शर्मिंदा करने पर तुले है ,वो साल भर में एक बार केचुली बदलता है और ये छे महीने में दो बार । फैज़ तुम्ही बताओ क्या होगा भारत का भविष्य ,अगर हमारा देश इन केचुले बदलने वाले सांपो के हाथो में रहा तो ये उन्नति नही करेगा बल्कि ये उसे फ़िर से गुलाम बना देंगे ।
खैर अब तो चिडिया खेत चुग चुकी है अब तो सिर्फ़ उसके नुक्सान का इंतज़ार करना है । कल फ़िर मिलेंगे अगले पाँच सालों के सांपो के साथ .................

Wednesday, May 13, 2009

"पीत राजनीती "

आज मै अपने-आप को ठगा सा महसूस कर रहा हूँ । कल राजनीति में कुछ नया हो गया और मुझे भी कुछ याद आ गया .......आज कल राजनीति का रूप बदल रहा है । कल मेरा कैमरा मुझसे बोला यार फैज़ ये कैसे राजनीति हो गयी है आज कल .......पहले राजनीति देश को आजाद कराने के लिए हुई ,फिर देश को मजलूमों के हांथो से बचाने के लिए हुई,फिर दलगत राजनीति का दौर आया । पर अब ऐसा लगता है की राजनीति दलगत ,स्वार्थगत ,जातिगत होने के बाद पर्सनल हो गई है यानी .....अब राजनेता किसी पार्टी के ऊपर नही आछेप करते है बल्कि अब पार्टी के सदस्यों पर ऊँगली उठाते है । उनके चरित्र पर लांछन लगाते है । किसी को उससे कोई फर्क नही पड़ता की उस व्यक्ति का उससे क्या नुक्सान हो रहा है ........सभी को एक दुसरे की पर्सनल बातें सामने लाने में मज़ा आने लगा है । कोई यह मौका हाथ से जाने नही देना चाहता । सब को एक अलग पहचान जो चाहिए । इस तरह एक तीर से दो निशाना जो लग रहा है ,सभी मीडीया वाले इन खबरों को प्रमुखता से जो दिखाते है ,और क्यों न दिखाए हर वक्त नई ख़बर चलने के दबाव को झेलने से अच्छा है की यही दिखाएँ । कल तक जो नेता एक दुसरे के लिए मरने मारने की बात करते थे,आज वही एक दुसरे की निजी ज़िन्दगी के बारे में लोगों को बता रहे है । जैसा की हाल ही में एक राष्ट्रिय पार्टी के बड़े नेता ने पार्टी की एक प्रमुख नेत्री के बारे कुछ ऐसा कहा की वो तो प्रसिद्ध हुए ही साथ ही पार्टी भी प्रसिद्ध हो गई । ...................................... मेरा कैमरा बोला फैज़ ये सिर्फ़ पार्टी को प्रसिद्ध करने के लिए है की कुछ और ....मैंने कहा यार जो काम पहले रिपोर्टर करते थे उससे ये नाराज़ हो जाते थे इसलिए अब ये ख़ुद ही एक दुसरे का स्टिंग कर लेते है यानि अब राजनीती ने नया रूप अपना लिया है ....जिसे "येल्लो पोलिटिक्स" कह सकते है ।


तो फिर सोचिये क्या होगा कल भारत का भविष्य ,क्या होगा भारत का राजनितिक भविष्य क्या कोई युवा राजनीती में आगे आयेगा या नही .......सोचे और लिखे ...........

Sunday, May 10, 2009

"कथित कृषि प्रधान देश"

आज पुरा भारत चुनाव की आग में जल रहा है ,और वही किसी मलिन बस्ती में किसी गरीब का पेट भूख की आग में जल रहा है , लकिन किसी को क्या फिक्र ,सब तो अपनी स्वार्थ की रोटियों को इन भूखे पेट की आग में पकाने में लगा हुआ है । आज भारत सरकार दावे करती है की देश की विकास दर ८-९ है ,जबकि देश की कृषि व्यवस्था दिन - प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है । आज हमारे यहाँ लोकतंत्र की जोड़ तोड़ चल रही है , पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है ,लेकिन कृषि की सुध लेने वाला कोई नही दिन प्रतिदिन गहूं की पैदावार गिरती जा रही है । किसान बदहाल है कृषि यंत्रो ,उन्नत बीजों, अच्छे उर्वरको के दाम दिन-बा-दिन बढ़ते जारहे है


चावल उत्पादन में भी गिरावट आई है । सरकार अगले ५ सालों में इन सब के उत्पादन पे ज़ोर दे रही है । लेकिन यह सरकारी प्रयास कितना सफल हो पायेगा ये कहना कठिन है । वर्तमान हालत हे इतने कठिन है की भविष्य की कल्पना कर के ही सिहरन दौड़ जाती है । संयोक्त राष्ट्र अमेरिका की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में २६ करोड़ भूखे है । हालाँकि एक राष्ट्रिय सर्वेछ्द के अनुसार भारत में २६ करोड़ से ज़्यादा की आबादी भूख मरी का शिकार है । इन्हे ही गरीबी रेखा से नीचे का आदमी बताया जाता है । जब भारत का एक उद्योगपति (मुकेश अम्बानी ) दुनिया का सबसे धनि बन चुका है ,तब भारत की एक चौथाई आबादी की इस दुर्गति से भारत के असमान विकास को समझा जा सकता है । ऊनेसको की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में ४७% बच्चे कुपोषद के शिकार है ।

भारत में कृषि ,किसान, खित-मजदूर, ग्रामीण-विकास ,सिचाई,सस्ते और उत्तम बीज,प्राकृतिक खाद,प्राकृतिक-बिजली आदि पर दयां नही केन्द्रित किया तो आगामी वर्षों में भूख मरी और भूखो के विद्रोह बहुत ही तेज़ी से विस्तार होगा और इस कथित कृषि प्रधान देश को रसातल में जाने से रोकना कठिन होगा ..............

तो फिर जागिये क्योंकि कब ये भूखमरी आप को अपना शिकार बनाएगी पता नही ...............

Tuesday, May 5, 2009

"लावारिस लाश"

अब चुनाव खत्म होने वाला है । कितने ही महारथियों का भाग्य एल्क्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हो चुका है । चुनाव आयोग काफी खुश है । हर जगह चुनाव बिना हिंसा के हो रहे है अगर पहले चरण को छोड़ दे तो कही कुछ भी नही हुआ । लकिन चुनाव आयोग का डंडा उन मासूमो पर भी पड़ा है ,जो इस महापर्व का बेसब्री से इंतज़ार करते hai । हाँ........... वो गरीब और बेसहारा है जो कभी खाली पेट सोते है या कभी पानी पी के उनके लिए ये चुनाव खुशियाँ लेकर आता था । लेकिन अब बैनर ,पोस्टर पर चुनाव आयोग ने अपना चाबुक चला दिया है जो सीधे उस गरीब के ऊपर चल रहा है । पर सरकार का क्या उसे कोई मरता है तो की क्या फर्क पड़ता है । उसकी रोटी जनता को झूठे वादे देकर पकती है ।

मुझे एक कहानी याद आरही है ..........एक -एक बिरजू उठा और अपनी पत्नी से बोला तो सो जाना मेरे आने का इंतज़ार मत करना । धनिया बोली "तो का जरूरत है जावे की " पर बिरजू की नज़र उसकी फटी साडी पर पद चुकी थी । आज बिरजू जब कम करने के बाद एक पार्टी कार्यालय पर पंहुचा तो वह आधिक से अधिक बैनर - पोस्टर अपने रिक्षे में भर लेना चाहता था । वह जगह जगह पोस्टर बैनर बांधता चल रहा था । आखरी बैनर बंधना बाकी था ....उसका पहला सिरा दीवार के कुंदे में बंधने के बाद दूसरा किनारा बंधने के लिए जैसे ही सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर पर चढा एक भाम्म की आवाज़ आई और उसका लगभग जल चूका शरीर ज़मीन पर आकर गिरा । एक शोर हुआ और पार्टी प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहा पहुच गए । किसी ने कहा मालिक ये तो मर गया वो बोला "अबे जल्दी से बैनर उतार किसी ने देख लिया तो मुद्दा बना देगा " जल्दी जल्दी बैनर उतरा गया । लाश को कही दूर फैंक दो कौन पूछेगा "लावारिस लाश" को .................

तो आप ही बताये ये सरकार का दोष है की उसने ये काम बंद कर दिया ..............................................

याफिर उन पार्टियों का जो इन्हें सिर्फ लाभ के लिए काम देते है वरना फिकवा देते है " लावारिस लाश "कही सुनसान में जहा किसे की नज़र न पड़े .......................

Saturday, May 2, 2009

व्हाट डिड वी डू टीवी वाज़ अब्सेंट फ्रॉम ऑवर लाइफ

Doing nothing and sitting in front of the ‘box’ an entire day is a feat by itself and I just did it…. Ha !
Albeit a little frustrating, because the home team lost in the final moments. But today an entire day withered away in the name of IPL. Two games of equal interest and excitement. Lunch and dinner without moving anywhere, right in front of you and in front of the ‘idiot’ and many finger nails losing their bite - heart rates an all time high and all !!
What did we do when TV was absent from our lives ? How did we occupy ourselves ?
Its become our most earnest and sincere friend, this tube device. Nothing to talk about put on the TV. Waiting on something, put on the TV. All alone and no company, put on the TV. What’s the situation in the country, put on the TV. What’s the situation in the world, put on the TV. Weather, TV. Sport, TV. Film, TV. History documentation, TV. Want to get slumber, TV…
There is just no end to it. A boon in our lives. And pretty soon we shall be carrying it around with us on our mobiles !!

So, yes a really lazy uncoordinated and mindless day. Allowed the brain to rest and recover. For a challenge tomorrow and hopefully many more tomorrows.
Abhishek won a recognition and left for Delhi. NDTV nominated him for the best Brand representative and rewarded him at a ceremony, for his campaign for IDEA Cellular and Motorolla. He seemed happy about it, as did his clients. And we feel happy for him.
Tomorrow is voting day in our part of the city and we are all geared up to be there and cast it. TV and print media are full of nothing else but possibilities and analysis on the prospects of various parties and candidates. I do not find that too odd. The elections in India make interesting information even in other parts of the world. We are the largest democracy in the world. We are among the two fastest developing nations in the world. We are among the very very few in the world that have not been as severely hit by the recession as others in the western world have. And come May 16th, we shall have a new Government for the next 5 years, so help me God. One never knows politics, entirely.

There has been talk among certain media of wanting to carry my blog in their paper. That I come to an understanding with them that I allow them to publish it exclusively. The deal being that the blog shall, as a result of the vast circulation of the paper, give me and my posts a larger reach to the people of the country.
I ask you .. put in your vote for this exercise and tell me whether this is worth considering. I shall not name the house of media that wishes so, for, that would be unethical and premature because the information has yet not come from them. It has come to me from those that contribute to it.
My own reading of the situation is that this would tantamount to parting with my exclusivity to another entity and in turn therefore preventing access of it to other houses of the print and electronic media. We also do not know how the house would exploit this. Or if it exploited it, what conditions would it put. There were accusations in the beginning from them that I was being paid to write. When the denial from me threatened to take a more legalistic turn, their denial, a most apologetic denial, eventually came through. Today they are the ones that are instigating commerce into my blog. Strange are the ways of the world and of course of the media.
There is talk also of building ‘Star Diaries’ for the print media. A biweekly input from all the stars of their life and works during each day or week or month. I believe this is all emanating from the popularity that the blog from various stars is generating and the desire of the print to be in control of that as well. It is flattering to learn that an acknowledgement of independent internet, a medium I believe to be a most powerful one in the days and years to come, to be causing interest or discomfort to the traditional media.
‘Social and political life may soon be driven by the “network”‘
‘Top global public intellectuals, thanks to an online mobilisation of their followers, could use the network not only to transform online publishing but also to redefine public intellectual life in a digital age.’
These are interesting observations that I have quoted from a recognized forum, a forum that has a certain degree of authenticity and stance due to the practice of conducting in practical terms what it preaches.
You, dear reader, therefore, are fast becoming the reason and the condition for this change. Your contribution is vital in the furtherance of our medium; started quite innocuously to connect with well wishers. So, reason out when you consider your response. Your decision could change many other decisions !!