INDIA Blogger

Saturday, August 14, 2010

'आज़ादी की खुशियों के असली हकदार '


आपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भूला सकते नहीं , सर कटा सकते है लेकिन सर झूका सकते नहीं .........
आज़ादी का यह तराना आज सभी की जुबान पर एक-एक रहा है लोग इसे गुनगुनाना चाहते है क्यों ?
क्योंकि कल के ही दिन हमारा देश आज़ाद हुआ था उन नापाक इरादे वाले अंग्रेजों से जिनकी राजनीति थी फूट डालो और राज करो ,लेकिन हमारे देश के वीर सपूतो ने तब से लेकर आज तक भारत देश को कभी अलग नहीं होने दिया यहाँ जितनी आज़ादी है शायद ही किसी देश में हो .................
लेकिन यार फैज़ सुच में ये किसकी आज़ादी है और किस्क लिए सबसे ज्यादा ख़ुशी का दिन है ......अरे यार सब जानता है की हमारे देश के फौजियों ने देश के लिए हमेशा जान की बजी लगाई है यह आज़ादी उनकी है हम उनके आभारी है ...........
हम
सब की तरफ से भारत माँ के उन वीर सपूतों को सलाम जिन्होने हमारी भारत माँ की रक्षा करते करते आपनी जन न्योछावर कर दी ....
जय भारत -जय जवान

No comments: