आज शिक्षा दिवस है , चरों तरफ शिक्षा के प्रचार प्रसार की बातें हो रही है । इन्ही बैटन के बीच मै आज कुछ काम से अपने विश्वविद्यालय पहुंचा , वहां के प्रसिद्द हॉट स्पोट पर मैंने जो मंज़र देखा उसे देख विचलित हो गया जहाँ एक तरफ विश्वविद्यालय के छात्र वहां अपनी पढाई के बारे में बातें कर रहे थे वही चाय की एक दुकान पर एक 12 साल का लड़का उन छात्रों के बीच चाय पहुचाने में लगा हुआ था . किसी की नज़र उस के ऊपर नहीं गयी शायद या फिर किसी को यही याद नहीं था की आज शिक्षा दिवस है हाँ कुछ छात्र ये ज़रूर कह रहे थे आज तो विश्वविद्यालय में छुट्टी है । क्या यही सही है की हम शिक्षा दिवस को छुट्टी मनाए । राहुल जैसे बच्चे क्या ऐसे ही हमें चाय परोसते रहेंगे .....!!!!!
आइये कुछ करें वरना वक़्त निकल जाएगा हमारे हाँथ से ......
आइये कुछ करें वरना वक़्त निकल जाएगा हमारे हाँथ से ......
No comments:
Post a Comment