ब्लॉग जगत के सभी ब्लोगर को मेरी और मेरे कैमरे की तरफ से रंगों के इस त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाये । आप सभी को रंगों के इस त्यौहार पर नए समाचार की प्राप्ति हो जिससे आप का जीवन पुलकित हो जाए । आप सभी से एक विनम्र निवेदन है की कम से कम सिंथैटिक रंगों का प्रयोग करे प्राकृतिक रंगी का इस्तेमाल करे, पानी का कम से कम दुरुपयोग करे । त्यौहार को भारतीय संस्कृति के दायरे में हंसी ख़ुशी मनाये ताकि किसी को ठेस न पहुंचे । हाँ और मित्रों को गुजिया ज़रूर खिलाये । कृपया नशे में आकर किसी से अभद्रता न करे , भांग और ठंडे का सेवन सिर्फ मज़े के लिए करे नाकि उम्र भर की सजा के लिए । हूँ तो मै बहुत छोटो सो मेरे मुख से ये बाते शोभा नहीं देती पर बुरा मनो होली है ........ फिलहाल मै काशी नगरी में हूँ और आप को यहाँ की होली अपने कैमरे की नज़र से अवश्य दिखने की कोशिश करूंगा और अंत में एक बार फिर आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये ................