INDIA Blogger

Sunday, February 28, 2010

'होली है होली"

ब्लॉग जगत के सभी ब्लोगर को मेरी और मेरे कैमरे की तरफ से रंगों के इस त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाये । आप सभी को रंगों के इस त्यौहार पर नए समाचार की प्राप्ति हो जिससे आप का जीवन पुलकित हो जाए । आप सभी से एक विनम्र निवेदन है की कम से कम सिंथैटिक रंगों का प्रयोग करे प्राकृतिक रंगी का इस्तेमाल करे, पानी का कम से कम दुरुपयोग करे । त्यौहार को भारतीय संस्कृति के दायरे में हंसी ख़ुशी मनाये ताकि किसी को ठेस न पहुंचे । हाँ और मित्रों को गुजिया ज़रूर खिलाये । कृपया नशे में आकर किसी से अभद्रता न करे , भांग और ठंडे का सेवन सिर्फ मज़े के लिए करे नाकि उम्र भर की सजा के लिए । हूँ तो मै बहुत छोटो सो मेरे मुख से ये बाते शोभा नहीं देती पर बुरा मनो होली है ........
फिलहाल मै काशी नगरी में हूँ और आप को यहाँ की होली अपने कैमरे की नज़र से अवश्य दिखने की कोशिश करूंगा और अंत में एक बार फिर आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये ................

5 comments:

डॉ. मनोज मिश्र said...

IS SUDR SANDESH KE LIYE AAPKO BAHUT BDHAI.

Randhir Singh Suman said...

आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ...nice

Urmi said...

आपको और आपके परिवार को होली पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

समय चक्र said...

बहुत बढ़िया .. रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाये ....

Udan Tashtari said...

उम्दा संदेश!!

ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

-समीर लाल ’समीर’