INDIA Blogger

Wednesday, February 24, 2010

बजट खुल गया

यार फैज़ ये "बजट" शब्द कहाँ से आया मेरा कैमरा अपने आँखे साफ़ करता हुआ बोला ,
"बजट" शब्द कैसे प्रचलन में आया इसकी एक रोचक कहानी है। दरअसल इंग्लैण्ड कई मामलों में फ़्रांस से प्रेरणा लेता रहा है और फ़्रांस की भाषा फ्रेंच में "बूजेत " का अर्थ है चमड़े का झोला । सन १७३३ इसवी में ब्रिटिश संसद में वित्तीय प्रस्तावों से संभंधित दस्तावेजों को एक चमड़े के थैले में भरकर वित्तमंत्री"राबर्ट वाल पोल" सदन में आये और उन्हूने अपने सचिव से वह थैला खोलने को कहा । दुसरे दिन आर्थिक समीछा करते हुए अखबार में एक लिख प्रकाशित हुआ जिसका शीर्षक था - "बजट खुल गया " और उसी चमड़े के थैले के नाम से "बजट" शब्द के सम्भोधन की शुरुआत हुई जो धीरे धीरे भारत सहित सभी ब्रिटिश उपनिवेशों में प्रचलन में आ गया ।
भारत में "बजट प्रणाली" की शुरुआत का श्रेयपराधीन भारत के पहले वायसराय "लार्ड कैनिंग" को जाता है । वायसराय की परिषद् में ब्रिटिश तर्ज पर पहली बार भारत का बजट १८ फरवरी १८६० को प्रस्तुत किया गया था । इसके बाद प्रतिवर्ष फरवरी माह में भारत का बजट पेश किया जाता है । सन १९२१ में रेल बजट को सामान्य बजट से अलग कर दिया गया ।

1 comment:

डॉ. मनोज मिश्र said...

अच्छा लिखा है,आभार.