INDIA Blogger

Wednesday, May 13, 2009

"पीत राजनीती "

आज मै अपने-आप को ठगा सा महसूस कर रहा हूँ । कल राजनीति में कुछ नया हो गया और मुझे भी कुछ याद आ गया .......आज कल राजनीति का रूप बदल रहा है । कल मेरा कैमरा मुझसे बोला यार फैज़ ये कैसे राजनीति हो गयी है आज कल .......पहले राजनीति देश को आजाद कराने के लिए हुई ,फिर देश को मजलूमों के हांथो से बचाने के लिए हुई,फिर दलगत राजनीति का दौर आया । पर अब ऐसा लगता है की राजनीति दलगत ,स्वार्थगत ,जातिगत होने के बाद पर्सनल हो गई है यानी .....अब राजनेता किसी पार्टी के ऊपर नही आछेप करते है बल्कि अब पार्टी के सदस्यों पर ऊँगली उठाते है । उनके चरित्र पर लांछन लगाते है । किसी को उससे कोई फर्क नही पड़ता की उस व्यक्ति का उससे क्या नुक्सान हो रहा है ........सभी को एक दुसरे की पर्सनल बातें सामने लाने में मज़ा आने लगा है । कोई यह मौका हाथ से जाने नही देना चाहता । सब को एक अलग पहचान जो चाहिए । इस तरह एक तीर से दो निशाना जो लग रहा है ,सभी मीडीया वाले इन खबरों को प्रमुखता से जो दिखाते है ,और क्यों न दिखाए हर वक्त नई ख़बर चलने के दबाव को झेलने से अच्छा है की यही दिखाएँ । कल तक जो नेता एक दुसरे के लिए मरने मारने की बात करते थे,आज वही एक दुसरे की निजी ज़िन्दगी के बारे में लोगों को बता रहे है । जैसा की हाल ही में एक राष्ट्रिय पार्टी के बड़े नेता ने पार्टी की एक प्रमुख नेत्री के बारे कुछ ऐसा कहा की वो तो प्रसिद्ध हुए ही साथ ही पार्टी भी प्रसिद्ध हो गई । ...................................... मेरा कैमरा बोला फैज़ ये सिर्फ़ पार्टी को प्रसिद्ध करने के लिए है की कुछ और ....मैंने कहा यार जो काम पहले रिपोर्टर करते थे उससे ये नाराज़ हो जाते थे इसलिए अब ये ख़ुद ही एक दुसरे का स्टिंग कर लेते है यानि अब राजनीती ने नया रूप अपना लिया है ....जिसे "येल्लो पोलिटिक्स" कह सकते है ।


तो फिर सोचिये क्या होगा कल भारत का भविष्य ,क्या होगा भारत का राजनितिक भविष्य क्या कोई युवा राजनीती में आगे आयेगा या नही .......सोचे और लिखे ...........

6 comments:

डॉ. मनोज मिश्र said...

bahut hee sundr .

Vikram Thakur said...

janate ho aap kabhi kabhi aapaka camera badi kadavi baate kahata hai. samajh me nahi aata ki ye itni gahri baate kaise sochta hai . vaakai aaj ki rajniti ka kuch bhi samajh me nani aata.aap lucky ho ki aapka camera itna samajhadaar hai

Urmi said...

आपकी टिपण्णी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! मेरे दुसरे ब्लॉग पर भी आपका स्वागत है!
बहुत ही शानदार लिखा है आपने! जब की मुझे राजनीती में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन आपका पोस्ट मुझे बेहद पसंद आया क्यूंकि काफी गहराई है आपके लिखने में! इसी तरह लिखते रहिये सैयेद जी!

Science Bloggers Association said...

मेरी समझ से कलात्मक प्रतिभा सम्पन्न लोग राजनीति में आएं, तो कुछ सुधार सम्भव है।

-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

juli srivastava said...

sabhi doshi hai ...............
kahir rajniti se jitna door raha jaye utna kam hai ..........
kafi sunder post hai aap ki

jaagte raho said...

yuowao ko aage aane ki zaroorat hai ...achhi post k liye badhaye ..............